Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएच विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार हो रही नगर की आम जनता

एनएच विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार हो रही नगर की आम जनता

मुख्य सड़क निर्माण अधूरा और गड्ढा युक्त, वसूली के लिए बनते जा रहे टोल प्लाजा
ऊंचाहार/रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लेकिन गड्ढा मुक्त सड़क के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यदि आप लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर आ जा रहे है तो ऊंचाहार नगर आते ही जरा ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर संभलकर आना जाना नही तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते है जहां पर बाइक हो या चारपहिया सबका रास्ता इन दिनो रूका हुआ है। रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढो मे इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसमें तालाब जैसे हालात है जिसकी गहराई को कोई नहीं नाप सकता है। यह मार्ग आने जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिसमें चार पहिया व बाइक एवं साइकिल तक से आने जाने पर ब्रेक लग गया है। जिससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार तक चौपट हो रहा है। जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने एनएच व प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन नतीजा शून्य था। बताते चलें कि पूर्व की सपा सरकार के कार्यकाल में ऊंचाहार के रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था जिसे 2021 में भाजपा के कार्यकाल में पूर्ण करा कर आवागमन के लिए खोल दिया गया। समस्या तब हुई जब ओवरब्रिज बन जाने के बाद एनएच विभाग के द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस लेन को गड्ढा युक्त ही छोड़ दिया गया जिससे कि स्थानीय लोगों को पुल के नीचे से होकर जाने के लिए गड्ढे के अंदर प्रवेश करना पड़ता है और दुर्घटना का शिकार भी होते हैं आला अधिकारियों ने जल्दबाजी में ओवरब्रिज को चालू तो कर दिया लेकिन स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए सर्विस लेन को क्षतिग्रस्त अवस्था में ही छोड़ दिया ।समाचार पत्रों में कई बार खबरें प्रकाशित हुई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण और व्यापारी भुगत रहे हैं।