ऊंचाहार,रायबरेली। मानसून के आने के साथ ही उससे जुड़ी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ऊंचाहार परियोजना में मानसून सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने किया।कार्यक्रम के दौरान सोनी ने विद्युत गृह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर यह समीक्षा की कि परियोजना में मानसून के दौरान सुरक्षा के मजबूत प्रबंध हों। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि वह कार्य पूर्णरूप से सुरक्षित है या नहीं। सुरक्षा के प्रति सजगता दुर्घटनाओं को रोकने में सक्षम होती है। खासतौर पर मानसून में सुरक्षा का ध्यान रखना और अधिक आवश्यक हो जाता है।
इस आयोजन के दौरान मानसून में किस प्रकार स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रखते हुए कार्य किया जाए इससे संबंधित सुरक्षा के विषय में बताया जा रहा है साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए मानसून सुरक्षा संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक ओ एण्ड एम अरिंदम बनर्जी, अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) सी एस बुरलावर, अपर महाप्रबंधक (आर एंड एम) एम जेड ए सिद्दीकी, उपमहाप्रबंधक (सुरक्षा) आर के तिवारी, जी ई पावर साईड इंचार्ज जयशंकर चौधरी, एजेंसियों के सुरक्षा अधिकारी एवं टीम मेम्बर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) राकेश कुमार साहू द्वारा किया गया