ऊंचाहार,रायबरेली|कोरोना के तीसरे लहर की दस्तक को लेकर गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी ।लाखों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की ।कोतवाली क्षेत्र के गोकना,पूरेतीर, कोटरा बहादुर गंज के गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई ।गोकना गंगा घाट पर शुक्रवार शाम से ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था ।शनिवार सुबह से भारी भीड़ उमड़ गई ।जिसमे ऊंचाहार समेत सलोन, डीह ,परसदेपुर, जगतपुर, अमेठी, गौरीगंज आदि स्थानों से लोग बस, कार व अन्य साधनों से गंगा स्नान करने पहुंचे थे ।शनिवार प्रातःकाल से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा । इस मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात थी ।
Home » मुख्य समाचार » कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, गुरु पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी