कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब ने भारत समाचार चैनल व दैनिक भास्कर पर एवं भारत समाचार चैनल के हेड बृजेश मिश्रा के घर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे पर प्रदेश सरकार और केंद सरकार के विरोध में परेड चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। और एसीपी कोतवाली बृज नारायन सिंह को प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। एवं पत्रकार एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए।इस सरकार के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।अध्यक्ष अवनीश दीक्षित द्वारा चेतावनी दी गई कि यह छापेमारी बंद की जाये व पत्रकारो को स्वतंत्र रखा जाए वरना कानपुर के सभी पत्रकार लखनऊ तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन दर्ज करने का काम करेगा। सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने में महामंत्री कुशाग्र पांडेय,नीरज अवस्थी,प्रभात अवस्थी,सुनील साहू,अभिलाष बाजपेयी,श्याम सिंह परमार,चंदन जायसवाल,दीपक सिंह,अमित यादव,मोहित दुबे,राहुल बाजपेई,विवेक पांडेय सोनू,गौरव त्रिवेदी,नितिन दीक्षित,इब्ने हसन जैदी,विपिन सिंह,अमन तिवारी,फुरकान खान,अभिषेक मिश्रा,आनंद शर्मा,,नौशाद,अनुज सावरकर,दीपक मिश्रा,दीपक कुमार,पुनीत शुक्ला,सूरज पांडेय,रमन गुप्ता,चंदन ठाकुर,स्वप्निल तिवारी,निखिल गुप्ता,आशीष यादव,के.के साहू,आमिर सोलंकी,सौरभ सिंह,पृथ्वी गुप्ता आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने आज फिर किया धरना प्रदर्शन