कानपुर। फर्जी वोटर आईडी,आधार और पैनकार्ड बनाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर थाना गोविन्द नगर पुलिस तमाम फर्जी आई डी सहित पकड लिया। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान बर्रा निवासी जितेन्द्र गौतम के रूप में हुई है।आरोपी यूवक गुजैनी में फर्जी पहचान पत्र व कागजात तैयार करता था।जिसके एवज मे वह लोगो से मोटी रकम वसूलता था। छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके पास से दो सीपीयू दो मॉनिटर, एक थम्ब स्कैनर दो प्रिंटर, दो की बोर्ड एक वाई फाई सेट टाप बॉक्स, यूपीएस, माउस, लेमिनेशन मशीन व आठ फर्जी भारत निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र एवं 07 भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र बरामद हुए।