Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांवों में वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा ग्रामीणों को जागरुक

गांवों में वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा ग्रामीणों को जागरुक

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक में 54 ग्राम पंचायत है। जबकि ब्लाक रोहनिया में 26 ग्राम पंचायते है। जिसमें गांव.गांव कोविड.19 से बचाव के लिए टीका लगवाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सीएचसी के अधीक्षक डा.एम.के. शर्मा ने बताया कि गांव.गांव टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाने में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित की गई है। जो कि हर दिन क्षेत्र के अलग.अलग गांवों में जाकर आशा बहुओं के सहयोग से वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी बना रहे हैं और ग्रामीणों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं ।अब तक वैक्सीनेशन के लिए कई गांवों में प्रमुख रूप से पंचायत भवन में टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं जिनमें खुर्रमपुर,मनीरामपुर एवं अन्य गांव भी शामिल है। खुर्रम पुर ग्राम सभा में समाजसेवी विनय शुक्ला और बाबा ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करके अब तक लगभग सात सौ लोगों को कैंप में लाकर कोविशील्ड का टीका लगवा चुके हैं और आगे भी कैंप के जरिए चिकित्सा विभाग को अपनी भागीदारी दे रहे हैं। गांव के अंदर लग चुके टीकाकरण कैंप में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवा कर कोरोना महामारी की लड़ाई से जंग जीत ली है।