Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार दिन के बच्चे के जीवनदाता बने शीतल शर्मा

चार दिन के बच्चे के जीवनदाता बने शीतल शर्मा

हाथरस। रक्त का मौल .जीवन अनमोलए हमारा रक्तदान.दूसरों का जीवनदान है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स रक्तदान की मुहिम से दूसरो के जीवन को बचाने का काम कर रही है| चार दिन के बच्चे के लिए रेयर ग्रुप ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी एडीएचआर जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया को मिली यह सूचना शैलेंद्र सांवलिया ने राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय को दी एडीएचआर के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बच्चे के लिए ओ नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था कराई। एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय द्वारा ओ नेगेटिव रक्तदाता कलेक्ट्रेट में कार्यरत नाजिर सदर व राजस्व सहायक शीतल शर्मा को फोन करके रक्त की जरूरत बताई जिस पर नाजिर सदर व राजस्व सहायक शीतल शर्मा द्वारा सहर्ष ही तत्काल रक्तदान करने के लिए मुरसान गेट स्थित मां केला ब्लड बैंक पर आए और उन्होंने खुशी.खुशी रक्तदान कर चार दिन के बच्चे को जीवन देने का कार्य किया परिवारी जनों को रक्त उपलब्ध होने पर रक्तदाता शीतल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की और भविष्य में शिविर में आकर स्वयं व अन्य जानकारों को रक्तदान के लिए ला कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया।