Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कल्याणकारी योजनाओं का पालिका में लगा विशेष कैम्प,उमड़ी भीड़

कल्याणकारी योजनाओं का पालिका में लगा विशेष कैम्प,उमड़ी भीड़

हाथरस। पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रयास से शहर के गरीब, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित लोगों को पेंशन व्यवस्था शुरू कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका निरीक्षण पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा आज किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि यह कैम्प 24, 26 एवं 27 जुलाई को पालिका प्रांगण में आयोजित किया है। इस कैम्प में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला ( विधवा)  पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं दिव्यांगजनों को त्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु आवेदन स्वीकार किये गये हैं तथा कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम, दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने हेतु प्रशासनिक टीम, आय प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु एवं समाज कल्याण विभाग की टीम भी इस कैम्प में उपस्थित हैं। जिससे लाभार्थियो को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल कैम्प में ही उनकी समस्या का निस्तारण इन टीमों द्वारा मौके पर हीं किया जा सकें।
पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं के पात्र नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुॅचाना है और हमारा यह कर्तव्य है कि नगर का कोई भी नागरिक इन योजनाओं से वंचित न रहें। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी नागरिक को इन योजनओं से सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो उसके लिये कैम्प पर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित हैं। कैम्प में जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग है। यह कैम्प प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक आयोजित किये गये हैं।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, कैम्प प्रभारी रवेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज गौतम, विनीत आर्य, राजेश परिहार, यशूराज शर्मा, आशीष अस्थाना, सोनू शर्मा तथा पालिका परिषद की समस्त टीम उपस्थित थी।