हाथरस। सरकार की हठधर्मिता से आक्रोशित होकर एंबुलेंस कर्मियों ने आज से एंबुलेंसों का चक्का जाम कर दिया है और सभी एंबुलेंस मंडी समिति में खड़ी कर दी हैं तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया और नारेबाजी भी की गई। एंबुलेंस कर्मी ठेका प्रथा खत्म करने और पुराने एम्बुलेंस कर्मियों को बहाल करने की प्रमुख मांग कर रहे है।
पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर एम्बुलेंस चालकों ने जनपद में जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव के नेतृत्व में अपना विरोध प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी एंबुलेंस और उनके कर्मचारी पूर्व घोषणा के अनुसार अपनी अपनी एंबुलेंसों को लेकर मंडी समिति में पहुँचे और उनको वंही खड़ा करके चक्का जाम कर दिया है। एंबुलेंस कर्मियों की मांग है कि सरकार उस निजी कंपनी जिसके अधीन वह काम कर रहे हैं उनकी 6 सूत्रीय मांगे हैं। जिनको पूरी करना सरकार का दायित्व है। पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार एंबुलेंस कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर एंबुलेंस ने कर्मियों प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एंबुलेंस कर्मियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए। सभी एंबुलेंस कर्मियों का बीमा किया जाए, साथ ही कोरोना काल में जो एंबुलेंस कर्मियों ने दम तोड़ा हैं उनके परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस चक्का जाम से जनपद में एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप पड़ गई है। जिसकी वजह से आम लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है