पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट को बेड, आक्सीजन, मल्टीपैरामानीटर, बाई पैप, आई0सी0यू0 बेड अन्य आवश्यक उपकरण तथा आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट आदि से किया जा रहा सुसज्जित
प्रयागराज। कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आने की स्थिति में बच्चों के लिए कोविड-19 के उपचार हेतु जनपद प्रयागराज में नगरीय क्षेत्र में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों यथा फूलपुर, कोटव एट बनी, माण्डा एवं रामनगर में पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। इन समस्त चिकित्सालयों में बेड, आक्सीजन, मल्टीपैरामानीटर, बाई पैप, आई0सी0यू0 बेड, अन्य आवश्यक उपकरण तथा आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट आदि से सुसज्जित किया जा रहा है। उक्त समस्त केन्द्रो पर तैनात चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ को पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट संचालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नगरीय क्षेत्र में स्थापित पीकू में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 50 बेड का आई0सी0यू0 तथा 50 बेड का आक्सीजन बेड, 20 पीडियाट्रिक वेन्टीलेटर, 05 बाई पैप आदि से सुसज्जित किया गया है। नगरीय क्षेत्र में स्थापित तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भी 20 बेड, 20 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, 10 बाई पैप तथा 10 पीडियाट्रिक वेन्टीलेटर तथा प्रत्येक बेड पर मल्टीपैरामानीटर की व्यवस्था की गयी है। सामु0स्वा0केन्द्र स्तरीय पीकू में 10-10 बेड की व्यवस्था, प्रचुर मात्रा में आक्सीजन सिलेन्डर, 2-2 बाई पैप तथा माण्डा एवं फूलपुर में 1-1 पीडियाट्रिक वेन्टीलेटर स्थापित किया गया है। सामु0स्वा0केन्द्रो में कोटवा में 10, रामनगर में 12, माण्डा मे 25 तथा फूलपुर में 24 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा प्रत्येक पी0आई0सी0यू0 के समस्त बेड पर मल्टीपैरामानीटर की व्यवस्था की गयी है। उक्त व्यवस्थाएं जनपद में सम्भावित तृतीय लहर से आम जनमानस विशेषकर बच्चो की जीवन रक्षा हेतु की गयी है।
Home » मुख्य समाचार » तीसरी लहर की स्थिति में उपचार हेतु पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट की कि जा रही स्थापना