कानपुर देहात। परिवहन आयुक्त के तहत पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण कानपुर देहात के कार्यालय द्वारा सेवा निवृत्त कर्मिको में से सहायक लिपिक के पद पर संविदा पर चयनित किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला जज/पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, देवराज प्रसाद सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि संबंधित कर्मिको के अंतिम आहरित वेतन में से शुद्ध पेंशन की धनराशि (राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो), को घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर मानदेय अनुमन्य होगा। उक्त आवेदन हेतु आवेदनकर्ता को न्यायालय कार्य प्रक्रिया का अनुभव एवं ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अभिकरण कानपुर देहात के कार्यालय से आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर दिनांक 26 जुलाई 2021 के स्थान पर अब दिनांक 11 अगस्त 2021 सुनिश्चित की गई है। अभिकरण कानपुर देहात के कार्यालय में जमा कर सकते हैं, अभ्यर्थियों का चयन संबंधित समिति द्वारा किया जाएगा, समिति द्वारा लिया गया निर्णय ही अंतिम एवं मान्य होगा, चयन प्रक्रिया संबंधित साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थियों को दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी।