Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध कब्जा हटाने पहुंची पालिका टीम से नोंकझोंक

अवैध कब्जा हटाने पहुंची पालिका टीम से नोंकझोंक

हाथरस। शहर के मधुगढी चोराहे स्थित नगर पालिका की जमीन पर अवेध कब्जे को हटाने के लिए पहुचे, नगर पालिका व पुलिस बल से कब्जाधारियों से नोकझोंक हो गई और दुकानदारों ने कोर्ट का आदेश का हबाला दिया। जिसको नजर अंदाज करते हुए कब्जे को दो घण्टे में हटा लेने की हिदायत दी गई और पालिका की टीम नोटिस चस्पा कर चली गई।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर के मधुगढी चौराहे पर सालों से एक समुदाय विशेष के लोगो ने कब्जा कर रखा था। जिसको पहले ध्वस्त कर दिया गया। मगर कब्जा धारियों ने पुनः कब्जा कर लिया। जिसकी खबर मिलने पर आज नगर पालिका ईओ अपने साथ अधीनस्थो को लेकर कब्जे को हटाने के लिए पंहुचे, तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और नगर पालिका के ईओ पर बदले की भावना से कार्यवाही करने का आरोप लगाने लगे। मामले को विगड़ता देख कोतवाली सदर से फोर्स को बुला लिया गया और फोर्स ने भीड़ को डांट फटकार कर भगाने के बाद कब्जे को हटाने के प्रयास किया तो नोक झोंक शुरू हो गई। कब्जा धारी अपने आपको सही ठहराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को गलत बताया। जबकि ईओ ने कब्जे को अबैध बताते हुए दो घण्टे में कब्जे को हटाने का फरमान सुनाते हुए न हटाने की स्थिति में बल पूर्वक कब्जे को हटाने की चेतावनी देते हुए चले गए।