हाथरस। बीती देर रात्रि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर, ब्रह्म सिंह क्षेत्राधिकारी सादाबाद व सुरेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, शैलेन्द्र वाजपेयी क्षेत्राधिकारी कार्यालय मौजूद थे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहनए बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अपरेशन प्रहार के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। तत्पश्चात शराब माफियाओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीत अभियोगो में धारा 14/1 के अन्तर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनशिकायती प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस से प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करायें। पीडि़त आवेदक से स्वंय वार्ता कर उनकी समस्या का निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारियों को विभागीय जांच एवं प्रारम्भिक जांचों के समय से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को जोन स्तर से चलाये जा रहे अपरेशन पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमें 2010 से अब तक के सभी अपराधियों का आनलाईन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके उपरान्त पहचान एप्प के माध्यम से ही सभी अपराधियों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही में तेजी लाने हेतु तथा सभी सूचनाएं अघ्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वाँछित अभियुक्तों, इनामियां व एन.बी.डब्लू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगस्टर आदि की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही थानो पर लंबित विवेचनाये, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियों टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने व वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाये जाने पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को जोन स्तर से चलाये जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने तथा बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान श्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।