Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने विधायक से की सड़क निर्माण करवाने की मांग

ग्रामीणों ने विधायक से की सड़क निर्माण करवाने की मांग

हमीरपुर। कुरारा विकासखण्ड क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण की मांग की है। वही भौली से बचरौली जाने वाले सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक को पत्र देकर मांग की है। विकास खंड क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी आलोकए सुनीलए भनुप्रताप, बच्चाए दीपू,हनुमान निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमीरपुर से गांव जाने वाले रास्ते मे सड़क खराब होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही बरसात के मौसम में पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इससे लोग परेशान है। लोगो ने सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। वही भौली से बचरौली को गया सम्पर्क मार्ग की दूरी 4 किलोमीटर है। इस सड़क से बचरौली गांव के छात्र पढ़ने भौली जाते है। वही बरसात में इस सम्पर्क मार्ग से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। गांव निवासी दीपक सिंह, गणेश तिवारी, शानू पांडे, रामलखन सिंह फौजी, कल्लू सिंह, छोटे राजा, अतुल तिवारी, अशादीन निषाद, रामसजीवन गुप्ता आदि ने सदर विधायक युवराज सिंह को पत्र देकर बताया कि बचरौली से भौली गाँव के लिये 4 किमी सम्पर्क मार्ग तरोस से होकर बना है। लगभग 6 वर्ष से यह मार्ग जर्जर अवस्था मे है। इससे बच्चे भौली स्कूल पढ़ने जाते है। तथा आधा दर्जन गांवों के लोग इस मार्ग से निकलते है। ग्रामीणों ने विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।