हमीरपुर। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा जांच वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद में दो दिन 29 व 30 जुलाई को जनपद की सभी तहसीलों, नगरीय निकायों, विकास खंडो में भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की जांच करेगा। आज यह जांच वाहन हमीरपुर, बिवांर, मुस्करा व मौदहा क्षेत्र में संचालित होगी तथा कल 30 जुलाई को राठ, सरीला आदि क्षेत्र में संचालित होगी। इस खाद्य सुरक्षा जांच वाहन के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता या दुकानदार किसी भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के बारे में तथा उसकी मिलावट आदि के बारे में निःशुल्क जांच करा सकते हैं। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा से खाद्य सामग्री की जांच कराने हेतु आगे आएं। ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाई जा सके एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा के विषय में कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें। नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग करे। उन्होंने कहा लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्था की जांच हेतु जरूरी केमिकल के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। ताकि वह घर पर ही उसकी जांच कर सकें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।