कानपुर। बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में आईडीइए द्वारा एक वेबिनार के माध्यम से अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना का प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अस्पताल सुरक्षा नीति के अनुसार पूजा सक्सेना तकनीकी विशेषज्ञ अस्पताल सुरक्षा और नीलेय श्रीवास्तव तकनीकी विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में वक्ताओं द्वारा अस्पताल में जोखिम का चिन्हीकरण करना, चिन्हित जोखिम का न्यूनीकरण अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना बनाया जाना ।जिसमे अस्पताल में उपस्थित संसाधनों को दर्शना सेफ रूट फ्लोर प्लान आदि पर चर्चा किया गया। अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम का गठन किया जाना। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में टीम द्वारा समय समय पर लोगो को प्रशिक्षित करना व मॉक ड्रिल करना संसाधनों की क्रियाशीलता चेक करना। उन्हें अपडेट रखना होगा प्रशिक्षण को 3 दिनों में विभाजित करने के लिए ऑनलाइन सत्र प्रपत्र माप 3 घंटे और 2 दिन लोड भी किया जायेगा| लखन शुक्ला मुख्य आपदा प्रशिक्षक द्वारा अस्पताल सुरक्षा प्रबंधन पर 3 अगस्त को मॉकड्रिल की जायगी। केपीएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी गुप्ता वरिष्ठ चिकित्स्क इसमें वेबिनार की मुख्य वक्ता पूजा सक्सेना डीआरआर समन्वयक अमृता पांडेय राज्य परियोजना समन्यवयक व खुशबू अस्पताल मैनेजर ने कार्यक्रम का संयोजन किया।