Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा का विशाल ब्राह्मण सम्मेलन 3 को

बसपा का विशाल ब्राह्मण सम्मेलन 3 को

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर शुरू की गई सोशल इंजीनियरिंग के तहत व ब्राह्मण समाज को फिर से अपने पक्ष में लाने के लिए बसपा द्वारा पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और अब जनपद हाथरस में भी 3 अगस्त को बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और बसपा द्वारा सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले को फिर से अपनाते हुए सामाजिक भाईचारा के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं और ब्राह्मण समाज को भी अपने पक्ष में करने के लिए बसपा द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने बताया है कि जनपद में 3 अगस्त को विशाल ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जा कि हाथरस में मथुरा रोड स्थित शिवा गार्डन पर आयोजित होगा और सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश चंद्र मिश्रा व पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। उक्त सम्मेलन की सफलता को लेकर बसपा द्वारा सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के पंत चौराहे पर स्थित उपाध्याय गैस्ट हाउस पर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रणवीर सिंह कश्यप, जिला उपाध्यक्ष संजय कौशिक, सेक्टर प्रभारी अशोक रत्न के अलावा मनीष उपाध्याय, अशोक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उमेशचंद्र शर्मा, कुलदीप पचौरी, विजय उपाध्याय, मुरारी लाल बघेल, बृजेश पाठक, बृज बिहारी कौशिक, विनोद कुमार शर्मा, चेतन शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा आदि ने भाग लिया तथा सादाबाद में भी रामहरी शर्मा के आवास पर सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरजसिंह, केसी निराला एड., हुकमसिंह नेताजी, राजकपूर, सुबोध सिद्धार्थ, जेपी सागर आदि मौजूद रहे।