Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सक के पुत्र ने बुण्देखण्ड में किया नाम रौशन

चिकित्सक के पुत्र ने बुण्देखण्ड में किया नाम रौशन

मौदहा, हमीरपुर। मूल रूप से कस्बे के निवासी चिकित्सक के पुत्र ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.6% अंक लाकर जहां अपने पैत्रृक कस्बे का नाम रोशन किया है| तो वहीं जिले का गौरव भी बढ़ा दिया है।और छात्र ने भविष्य में हृदय सर्जन बनकर समाज सेवा करने की बात कही है। मूलरूप से मौदहा कस्बा निवासी डा.रिजवान उददीन जो लम्बे समय से सुमेरपुर में अपना चिकित्सालय चलाकर समाज सेवा कर रहे हैं।उनके पुत्र अयान उददीन ने जिला मुख्यालय स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल से पढ़ाई करते हुए सीबीएसई की कक्षा दस की परीक्षा में 99.6%लाकर जहां कस्बे सहित जनपद का नाम रोशन किया है वहीं बुण्देलखण्ड में भी सर्वाधिक अंक पाकर टाप किया है।छात्र की इस उपलब्धि को लेकर परिजनों सहित पहचान वाले छात्र को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।जबकि छात्र अयान उददीन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां डा.शमा परवीन के साथ ही पिता और गुरुजनों को दिया है और बताया कि उसकी पढाई में विद्यालय के अध्यापकों के अलावा उनकी मां का विशेष योगदान रहा है और वह हमेशा पढाई में सहायता करती रही हैं।छात्र अयान उददीन ने आगे पढाई कर हृदय सर्जन बन अपने माता पिता की भांति चिकित्सा के माध्यम से समाज सेवा करने की बात कही है। साथ ही अपने दादा डा. इमाम उददीन के नक्शे कदम पर चलकर समाज सेवा करना चाहते हैं।