मौदहा, हमीरपुर। राम मनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रभावित सपा नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपाईयों ने प्रत्येक तहसील और जिला मुख्यालयों में सायकिल यात्रा निकालकर जयंती मनाई। कस्बे के रहमानिया कालेज के निकट जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर के कार्यालय से आरम्भ हुई सायकिल यात्रा मुख्य मार्ग मलीकुआं चौरहा से तहसील रोड होते फत्तेपुर मीराताब कोतवाली गेट नेशनल चौराहा देवी चौराहा नरहय्या होते हुए पुनः उसी स्थान पर समाप्त हुई। सायकिल यात्रा में सभी सपा नेता एक मंच पर दिखाई दिए और मुलायम सिंह यादव और अखलेश यादव जिन्दाबाद के उदघोष होते रहे।इस दौरान सभी सपा नेताओं ने एक बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर सपा की सरकार बनाने और अखलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।इस बीच मीरा तालाब के निकट बने अम्बेडकर पार्क में सपा नेताओं ने यात्रख रोककर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रृद्वांजलि दी। इस दौरान पुष्पेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर, महासचिव कमरुददीन,पूर्व जिला अध्यक्ष इदरीश खान,पूर्व जिला महासचिव रईस अहमद,शादाब हुसैन बिटटू,मोहन बाबू,कामता प्रसाद बाल्मीकि,शाकिर खान,आरिफ,कुंवर बहादुर,मुईन उददीन सभासद,ओमप्रकाश सोनकर वारसी,गाकूब गडडी,बस्सी,नूरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।