Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दलित युवक की गोली मारकर की हत्या

दलित युवक की गोली मारकर की हत्या

2017.05.15 01 ravijansaamna मृतक मनोज
मृतक मनोज

कानपुर देहात, संदीप गौतम। उत्तर प्रदेश में आयी योगी सरकार लाख सुशासन के दावे करे लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल है वो किसी से छुपा नहीं है बीजेपी सरकार भले ही अपनी वाहवाही करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हो लेकिन जमीनी हकीकत यही है की प्रदेश में अराजकता का माहौल है क्राइम लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं अभी तक पिछली सपा सरकार को घेरने वाली बीजेपी सरकार अब खुद इस मुद्दे से बचती नजर आ रही है और सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार में लगातार लोगों को अराजकता का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन पूरी तरह से सुस्त नजर आ रहा है ताजा मामला कानपुर देहात का है जहाँ उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के ही रहने वाले दबंग ठाकुर ने पड़ोस में रहने वाले दलित युवक मनोज कुमार की सरेआम अपनी लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर हत्या कर दी हत्या करने की वजह सिर्फ ग्राम समाज की जमीन थी जिसपर मृतक का कई साल से कब्जा था फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और चार टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है अधिकारियों की माने तो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। https://www.youtube.com/watch?v=WUdIjx1EJhQ

थाने के बाहर जमा ये भीड़ और बाहर रोती हुई महिलाये ये नजारा है कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के गाँव मनेथू का जहाँ मनोज कुमार अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसके परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां थी गाँव के ही दबंग शालू सिह व उसके परिवारिक धीरेन्द सोनू, कुलदीप इन लोगों का ग्राम समाज की थोड़ी सी जमींन को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था पीड़ित ने इसकी कई बार थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिस के चलते आज यह घटना हो गयी अगर समय रहते पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करती तो शायद आज यह परिवार यू थाने के बाहर बैठकर रो नही रहा होता और न ही महिला विधवा होती लेकिन आरोपी पुलिस से इतने बेखौफ थे की उन्होंने देर रात पांच आरोपी मनोज के घर आये और उसे बहाने से बाहर बुलाया और फिर उसके बाद वाद विवाद करके सुनियोजित ढंग से अपनी लाइसेंसी बन्दूक से मनोज को मौत के घाट उतार दिया इस घटना से पूरे गाँव में आक्रोश है और परिजन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर सजा दिलाने की मांग कर रहे है। https://www.youtube.com/embed/vl4QHsAivgk

फिलहाल जो भी हो इस घटना से एक बात तो साफ हो गयी है की योगी सरकार भले चाहे सबको सुरक्षा देनी की बात कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है हाल में कई जिले में हुए दंगे और बड़ी घटनाएं इस बात का उदहारण है फिलहाल पुलिस हमेशा की तरह अब घटना होने के बाद आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कर रही हो पर इस परिवार ने जो खोया है उसे अब वो वापस नहीं ला सकते अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजती है और कब इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है।