Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने डाई पी

अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने डाई पी

मौदहा,हमीरपुर। कस्बे की एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते डाई पी ली जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बे के मोहल्ला फत्तूबाबा निवासी काजल (16) पुत्री इसलाम ने घर में अज्ञात कारणों के चलते घर में डाई पी ली| जिसे परिजनों द्वारा किशोरी को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है।