Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिसोलर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा केन का जलस्तर

सिसोलर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा केन का जलस्तर

मौदहा,हमीरपुर। मौदहा तहसील क्षेत्र के सिसोलर थाना अंतर्गत केन नदी के किनारे बसे गांव भुलसी, खैर,बक्छा,गढ़ा,बैजेमऊ, बेरी में नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।ग्रामीणों की माने तो प्रति घंटे समतल क्षेत्र में बाढ़ का पानी लगभग बारह इंच बढ़.रहा है।भुलसी गांव के पुन्नू सिंह ने बताया है कि केन नदी का पानी गांव के रामजानकी मंदिर के रास्ते से काफी अंदर तक घुस गया है।इसके अलावा बिलौटा बाबा के आसपास चारों ओर पानी ही पानी हो जाने से फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं।गऊघाट छानी के बाबू वर्मा तथा राधे ने बताया कि गांव के निचले हिस्से में केन का पानी घुस गया है।इसी प्रकार से केन के तटवर्ती गांवों में भी लगातार पानी बढ़ने से यहाँ के लोगों की नीद हराम हो गई है।निचले क्षेत्रों में बसे ग्रामीण अपनी गृहस्थी समेत कर उंचाई वाले क्षेत्र में सुरक्षित कर रहे हैं।बाढ़ को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लगातार इन क्षेत्रों का दौरा कर हालात पर नजर बनाये हैं। वहींं थाना प्रभारी रीता सिंह का कहना है कि इन गांवों में पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है।