Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौराहे और बाजारों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे होंगे दुरुस्त,बढ़ेगी चौकसी

चौराहे और बाजारों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे होंगे दुरुस्त,बढ़ेगी चौकसी

ऊंचाहार,रायबरेली| कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था नए सिरे से स्थापित की जाएगी।नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुनः दुरुस्त होंगे साथ ही पुलिस चौकसी बढाई जाएगी।यह आश्वासन रविवार को कोतवाल विनोद सिंह ने व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल को दिया है ।व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल से मुलाकात की और व्यापारी नेताओ ने बताया कि करीब पांच साल पहले नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो थोड़े दिन बाद ही खराब हो गए है।कैमरा लगाने वाली एजेंसी ने इसकी मरम्मत के लिए कोई काम नहीं किया है। जिस पर कोतवाल ने एजेंसी के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बात करने और कैमरों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से यह भी कहा कि नगर में पुलिस सुरक्षा को लेकर नए सिरे से पुलिस गस्त की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा।यही नहीं रात में विशेष निगरानी अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पड़ताल और कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता,हरि शंकर साहू , मो.एजाज , राजू सोनी आदि मौजूद थे ।