Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत अध्यक्षा ने भी लिया सीएचसी ऊंचाहार को गोद,स्वच्छता कार्य जोरों पर

नगर पंचायत अध्यक्षा ने भी लिया सीएचसी ऊंचाहार को गोद,स्वच्छता कार्य जोरों पर

ऊंचाहार, रायबरेली| नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार को गोद लेने के दूसरे दिन ही अस्पताल की सूरत बदल गई।कई दशक से अस्पताल में जमा कूड़ा और झाड़ियां साफ की गई रविवार को अवकाश का था इसके बावजूद निकाय की पूरी टीम सीएचसी परिसर में मौजूद रहीं।जेसीबी मशीन द्वारा अस्पताल के परिसर की सफाई हुई।ज्ञात हो कि शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्षा ने सीएचसी को गोद लेने और साढ़े चार लाख रुपए की लागत से वहां पर वाटर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की घोषणा की थी।इस घोषणा के दूसरे दिन ही निकाय अध्यक्षा के प्रतिनिधि अरसद सुल्तान की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई का काम शुरू हुआ।अस्पताल परिसर में आवासों के सामने व पीछे बाउंड्री से जुड़ी झाड़ियों को साफ किया गया।यह झाड़ियां कई दशक से वहां उगी हुई थी। जिसके कारण वहां बड़े पैमाने पर कई खतरनाक जंतु हमेशा रहते थे। यही नहीं सीएचसी की बाउंड्री पीछे की ओर से टूटी हुई है वहां पर कीचड़ भरा रहता था जिसमें सूअर घूमते रहते थे।रविवार को जब अभियान चला तो एक दिन में पूरे अस्पताल की सूरत बदल गई है निकाय कर्मचारी मो.फारूक ने बताया कि अस्पताल के सुंदरीकरण के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है जिस पर शीघ्र ही अमल करना शुरू हो जाएगा।