Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  मामूली बात पर दबंगों ने तीन युवकों को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

 मामूली बात पर दबंगों ने तीन युवकों को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

ऊंचाहार,रायबरेली|  कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गांव में रिश्तेदारी आये तीन युवकों को मामूली बात पर दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों का इलाज कराया है।शनिवार को गांव निवासी रामनरेश के यहाँ पौत्र के जन्म पर निकासन का कार्यक्रम था जिसके के यहां विजय कुमार 28 वर्ष निवासी केवलपुर बरेथा थाना जगतपुर,सुरेश कुमार 24 वर्ष निवासी पडेरा थाना हरचंदपुर व अरविंद कुमार 21 वर्ष निवासी चतुर्भुजपुर थाना मिल एरिया निमंत्रण में आये थे।बताते हैं कि रात में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी लोग गांव में ही खाने के बर्तन देने गये थे।तभी गांव के ही कुछ लोगों ने शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी डंडे से तीनों युवकों को पीटकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में शिवकरन, राजकरन, रामबरन व राजेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।