Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवती को फोन पर धमकाना युवक को पडा भारी, दर्ज हुई एनसीआर

युवती को फोन पर धमकाना युवक को पडा भारी, दर्ज हुई एनसीआर

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो निवासी राजोल ठाकुर पर क्षेत्र के रहने वाली युवती ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कराया। युवती का कहना है। कि दबंग राजोल ठाकुर काफी समय से फोन के जरिये अपशब्दो का प्रयोग कर रहा है। साथ ही विरोध करने पर धमकी दे रहा है। जिसकी शिकायत पर बर्रा पुलिस ने एन सीआर दर्ज कर युवक के घर पर दबिश दी पर युवक मौके पर नही मिला। पुलिस जॉच मे जुटी।