Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

नसीराबाद/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| मिशन शक्ति के तहत आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली में मिशन शक्ति के अंतर्गत निरीक्षक राजकुमार पांडे द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को क्रमशःनीलम कुमारी समाजसेवी,रुपेश कौशल शिक्षिका ,संध्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,उषा देवी आशा बहू,मोनिका आरक्षी थाना नसीराबाद को पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर साबुन,माक्स एवं उपहार देकर सम्मानित किया।इस शुभ अवसर पर थाने के दीवान अरुण यादव,रामनरेश,उर्दू अनुवादक मुजहद खातून,महिलाआरक्षीक्रमश:सिंधु उपाध्याय ,दीपा वर्मा, गनिता चौहान,स्मिता,सोनी यादव,संध्या कुमारी,आरती मौर्य,हमराही,अंकित,सविता,चंद्रकांत,रज्जन कुमार भारती सहित थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।।