Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्षाबंधन एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

रक्षाबंधन एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आज रक्षाबन्धन का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि जब देवता देवासुर संग्राम के लिए जा रहे थे। तब इन्द्र की पत्नी शची ने उन्हे रक्षा सूत्र बांधा था। उन्ही के प्रताप से देवासुर संग्राम मे देवताओ की विजय हुई थी तथा इस दिन बा्रहमण अपने यजमानो को रक्षा सूत्र बांधते है और यजमान उन्हे उनकी रक्षा का वचन देते है। गौरतलब है कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहिनें अपने भाई के कलाई मे रक्षा सूत्र बांधती है। इस अवसर पर विद्यालय मे कक्षासः कार्यक्रम मंे विद्यालय के छात्र मुकुल कुशवाहा, श्रेयांश, बहिन अनन्या ने अपने विचार रखे एवं छात्राओ तथा आचार्या बहनो ने छात्रो एवं समस्त स्टाफ को राखी बांधी। वही महाराजपुर कानपुर के विजन इंस्टीयूट आंफ टेक्नालांजी के द्वारा बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा मे सर्वाेच्च अंक पाने वाले छात्रो क्रमशः विपिन कुमार, स्नेहा राठौर, निशा, अनन्त कुमार दीक्षित, करुणा निधान पाण्डेय व सृष्टि भरद्वाज को प्रशस्ति पत्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती अनीता सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।