Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानों से समन्वय बनाकर आसपास के गांवों में बुनियादी जरूरतों पर काम करेगी एनटीपीसी

प्रधानों से समन्वय बनाकर आसपास के गांवों में बुनियादी जरूरतों पर काम करेगी एनटीपीसी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रबंधन ने आसपास के गांवों में बुनियादी जरूरतों को उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के कार्यक्रम पर जोर देना शुरू कर दिया है। इस दिशा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय बनाकर आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। यह बात एनटीपीसी की अतिरिक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बंदना चतुर्वेदी ने सोमवार को नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ औपचारिक बैठक में कही है।
एनटीपीसी परिसर में सोमवार को परियोजना के आसपास के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ एजीएम ने बैठक की।एक परिचय बैठक में एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से एजीएम ने सभी प्रधानों का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानों से कहा कि एनटीपीसी अपने बिजली उत्पादन के मूल दायित्व के साथ-साथ आसपास के गांवों और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम करती रही है। जिसमें सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जाता रहा है। उन्होंने प्रधानों से कहा कि गांव के विकास और लोगों को मूलभूत जरूरतें उपलब्ध कराने की दिशा में एनटीपीसी ने प्रधानों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगी।आसपास के गांवों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी एनटीपीसी कार्यक्रम चलाती रहेगी। इस अवसर पर ऊंचाहार देहात के प्रधान धनराज यादव, बहेरवा प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद बभनपुर ग्राम प्रधान पुत्तीलाल मौर्य, खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (बाबा), सराय सहिजन प्रधान आनंद तिवारी समेत कई प्रधान व एनटीपीसी अधिकारी मौजूद थे।