Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती

चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती

राठ/हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर मोबाइल व ज्वेलरी सहित हजारों रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले के निवासी अल्तमश पुत्र इरशाद अली ने देर रात्रि के समय उसके घर में घुसे चोरों ने बैग में रखे 11 हजार रुपये व एंड्राइड मोबाइल के अलावा पायलें व अँगूठी चोरी कर भाग गये|वहीं अल्तमश के पड़ोसी अनस पुत्र इसरार ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने उसके घर से पाँच हजार रुपये की एक हांथ घड़ी व पेंट की जेब में पड़े एक हजार रुपये चोरी कर लिये इसके अलावा उसी मुहल्ले के निवासी रमा राजपूत ने बताया कि, रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसके घर से 32 सौ रुपये के अलावा घर में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। एक ही रात में तीन घरों में लगातार चोरियां होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। कस्बे के नागरिकों ने रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।