Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग ने ग्रामीण को धुना, गंभीर घायल

दबंग ने ग्रामीण को धुना, गंभीर घायल

हमीरपुर। जानवर छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते दबंग ने ग्रामीण को पीटकर किया घायल, घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव की है। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव में खेतों की ओर जानवरों को छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक दबंग ने लाठी डंडे से ग्रामीण की पिटाई कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल शख्स ने राठ कोतवाली में घटना की तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। घायल मुन्नीलाल पुत्र मनिया ने बताया कि, वह गाँव के ही राकेश पालीवाल (पूर्व प्रधान) का खेत बटाई पर लेकर खेती करता है बताया कि, गाँव के दबंग सोहनलाल पुत्र परमा ने जानवरों को उसके खेतों की छोड़ दिया बताया कि, जब उसने जानवरों को छोड़े जाने का विरोध किया तो दबंग ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी बताया कि, दबंग के द्वारा की गई मारपीट से गम्भीर रूप से चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।