हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में मिशन शक्ति तृतीय चरण फर्स्ट एड किट तथा प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में आये हुये एसीएमओ डा. पीके सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात डा. पीके सिंह ने छात्राओ को व्यवहारिक रूप से जानकारी दी तथा उन्होनें फर्स्ट एड किट बाक्स में कौन कौन सी दवाइयां रखनी चाहिये तथा उनके प्रयोग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम की इसी कड़ी में जिला अस्पताल हमीरपुर के परामर्शदाता के रूप में कार्यरत धीरज गुप्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के उपरांत स्वयं डाक्टर न बने घायल को शीघ्र से शीघ्र डाक्टर के पास ले जायें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. सवा कौसर ने बताया कि चोंट लगने या जल जाने पर हम रसोई घर में रखी चीजो से कैसे प्राथमिक चिकित्सा करें। धीरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्राइस शब्द के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी दी तथा डा. अशोक बाबू, नरेश कुमार, डा. राजेश कुमार, लवकुश कुमार, डा. शालिनी, कु. स्वाती, ज्योति यादव ने भी अपने विचार रखे। इसी क्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षणेत्तर कर्मियों में से कार्यालय प्रभारी प्रतिमा चौहान, सुषमा कुशवाहा (मनोविज्ञान प्रयोगशाला सहायक) परिचायिका ज्ञानवती एवं महाविद्यालय की छात्रायें भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मृदुलता ने किया। कार्यक्रम के अंत में डा. सबा कौसर द्वारा छात्राओं को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।