Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका के भूखण्ड से अवैध कब्जा हटवायें डीएमः ज्ञापन

पालिका के भूखण्ड से अवैध कब्जा हटवायें डीएमः ज्ञापन

2017.05.19 08 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास नगर पालिका के एक भूखण्ड पर एक कबाड़ी द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये जाने को लेकर आज हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास नगर पालिका का एक भूखंड है। वार्ड नं. 18 के इस भूखंड पर एक कबाड़ी द्वारा शासन-प्रशासन को चुनौती देते हुये टिनशैड डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को इस अवैध कब्जे के सम्बन्ध में कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। 7 दिसम्बर को युवा वाहिनी द्वारा दिये गये ज्ञापन पर उपजिलाधिकारी सदर ने अवैध कब्जा हटाने के आदेश नगर पालिका को दिये थे। परन्तु अधिशासी अधिकारी ने इन आदेशों को हवा में उड़ा दिया और आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। हिन्दू युवा वाहिनी ने डीएम से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से आदेशित कर अवैध कब्जे को हटवाया जाये। इस भूखण्ड की पैमाइश कराकर चारदीवारी की जाये और अवैध कब्जा करने वाले कबाडी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाये। ज्ञापन देने वालों में सहमण्डल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय, जिला संयोजक यदुवीर चैहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन खण्डेलवाल, दीपक यादव, बौबी यादव, मनोज शर्मा, हीरालाल, प्रशांत सिंह व प्रशांत मिश्र आदि प्रमुख थे।