Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेकद्वार द्वारा दो हजार से अधिक कपड़ो का निःशुल्क गरीबों को वितरण

नेकद्वार द्वारा दो हजार से अधिक कपड़ो का निःशुल्क गरीबों को वितरण

2017.05.20 02 ravijansaamnaजिसके पास अधिक हो रख जाये, जिसे जरूरत हो ले जाये, नेकद्वार स्टीकर का किया विमोचन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इंसानियत से है प्यार तो बनाया गया नेक द्वार एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा समाज सेवा की क्षेत्र में बढ़चढ़कर कार्य किया जा रहा है। संस्था से जुड़े जनपद के संदीप बंसल, डा. धीरेन्द्र सचान, मनोज गुप्ता, सपना बंसल, सीमा अग्रवाल, अनूप सचान, केएस परिहार, एड. प्रशांत मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, दिवाकर गुप्ता जो कि पुखरायां के निवासी है। इन्हीं युवाओं की सकारात्मक सोच के माध्यम से नेकद्वार की पुखरायां बाबा आनन्देश्वर धाम के पास तथा एक शाखा सामुदिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थापित है जहां प्रतिदिन लोग अपने जरूरत की चीजे जिनका वे इस्तेमाल कम करते है जो किसी अन्य गरीब के काम आ जाये जैसे कपड़े, किताबे, स्कूल बैक, जूते चप्पल, बर्तन, पुरानी रेपर सहित दबाये, मेडीसीन आदि घरेलू वस्तुओं को दान करके चले जाते है जिन्हें संस्था के व्यक्तियों द्वारा उसकी गुणवत्ता को देखने के बाद गरीबों को निःशुल्क वितरित की जा रही है। संस्था की खास बात यह है कि इसमें कोई भी पदाधिकारी नही है सभी सदस्य के रूप में काम करते है। इस संस्था से लोग निरंतर जुड रहे है अभी तक संस्था को लोगों द्वारा 2 हजार से अधिक कपड़े जिसमें पैन्ट, शर्ट, कोट, साड़ी, ब्लाज, पेटीकोट, कोर्स की किताबे, स्कूल बैग आदि दान कर चुके है जिनको गरीबों को वितरित कर दिया गया है। नेक द्वार संस्था द्वारा गांव गांव, घर-घर प्रचार कर लोगों से पुरानी वस्तुओं को एकत्र कर गरीबों को निःशुल्क रूप से प्रदान करना है। पुरानी दबाओं को जिनके पास यूज नही होता है उनकी एक्सपाईरी तिथि आदि देखकर चिकित्सकों के सलाह के उपरांत ही मरीज को निःशुल्क दी जाती है। उन्होंने युवा छात्र छात्राओं से कहा कि यदि उनकी किताबे जिन्हें वे नही पढ़ रहे है कबाड़ी को बेचने जा रहे है वह ऐसा न करे वे नेकद्वार आकर किताबे दे जाये जिन्हें ठीक कराकर जरूरतमंद गरीब छात्रों को निःशुल्क प्रदान कर दी जायेगी। नेकद्वार संस्था द्वारा अपने प्रचार प्रसार के एक कार्यक्रम में जिनके पास अधिक हो रख जाये जिसे जरूरत हो ले जाये नेक द्वार का सुन्दर से स्टीकर का विमोचन गदाईखेड़ा तथा अनन्तापुर में एक साधारण से कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से कराया। एडी सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि नेकद्वार संस्था के प्रमुखजनों से यह भी कहा कि नेकद्वार द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है साथ में वे नेकद्वार में आये गरीबजनों को ये भी बताये कि लोकप्रिय प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम योजनायें संचालित है जिनको बताया जाये तथा उसका लाभ भी दिलाने में आगे आये। इस मौके पर नेक द्वार के संदीप बंसल, डा. धीरेन्द्र सचान, अनूप सचान, प्रशांत सचान आदि लोग उपस्थित थे उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि वे दान का समान दे तथा उपलब्ध सामान जरूरतमंद के लिए निडर व निष्पक्ष होकर ले जाकर इंसानियत के मानवीय रिश्ते को मजबूत करें तथा गरीबों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें।