Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क ओ लेबिल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 30 जून तक करे आवेदन

निःशुल्क ओ लेबिल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 30 जून तक करे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछडे वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था डोयक के मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा निःशुल्क ओ लेबिल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने के लिए 30 जून 2017 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए डोयक द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से आवेदन पत्र 30 जून 2017 तक आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षण संस्थान अपना आवेदन विभाग की ईमेल dbcwokanpurdehat@gmail.com पर भेजते हुए कार्यालय को हार्डकापी निर्धारित तिथि पर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए योजना के अन्तर्गत रू. 1,00,000 वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनो में समान रूप से आय-सीमा में आने वाले प्रदेश के पिछडे वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को ओ लेवल प्रशिक्षण अनुमन्य होगा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक होना, आवेदक पिछड़ी जाति का हो, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो, ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक डोयक द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थायें एवं अभ्यर्थीगण अपना आवेदन पत्र दो प्रतियों में 30 जून की सांय 5 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग विकास भवन माती में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी।