Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

फिरोजाबाद। प्रभारी सचिव सिविल जज सी.डि. मीनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि अध्यक्ष जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 11 सितंबर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में राजस्व दीवानी फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना, प्रतिकर वाद, धारा 138 एन आई एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक, वाद, श्रम, राजस्व, चकबंदी नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कंपनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलू हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वादों के निस्तारण एवं प्रचार-प्रसार हेतु एक और आवश्यक बैठक चार सितंबर को नोडल अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता में सायं 04 बजे आहूत की गयी है। जिसमें सभी सम्बन्धित समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करंें।