Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू को देखते नगर पालिका ने कराया नगर मे दवा का छिड़काव

डेंगू को देखते नगर पालिका ने कराया नगर मे दवा का छिड़काव

शिकोहाबाद। नगर पालिका ने कोविड व डेंगू के प्रकोप को देखते हुये पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। आज नगर के विभिन्न मोहल्लो मे को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार व नगर पालिका अध्यक्षा मुमताज बेगम के निर्देशानुसार मोहल्ला गंगानगर बाईपास रोड, आदित्यपुरम मुकेश कुमार सक्सेना के मकान के पास, यदुवंश नगर 16 फुटा रोड के सामने जलभराव वाली जगह, विराट पैलेस के सामने मलखानपुर मोड़ के पास लाला वाली गली, जलभराव वाली जगहों पर व पंजाबी कॉलोनी मैं रोटी बैंक के पीछे खाली प्लॉट जलभराव वाली जगह पर व विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वादवा छिड़काव व ब्लीच पाउडर डलवाया गया। जिससे जलभराव वाली जगहो पर मच्छर न पनप सके। जिससे बीमारी को आने से पहले ही रोका जा सके। नगर पालिका अध्यक्षा ने बताया के नगर वासियो को भी सावधानी बरतनी चाहिये जैसे घर मे आस-पास कही भी स्थाई जल भरा रहता है तो उसे तुरन्त हटा दे। कलरों के पानी को ज्यादा दिन तक न रखे। पानी बदलते रहे। मोहल्लो मे गंदगी न फैलाये अगर गंदगी दिखे तो तुरन्त सफाई कर्मी य नगर पालिका को सूचित करें। इस दौरान फिरोज खान, सफाई नायक शशि कपूर, अमन, राहुल, प्रकाश , प्रभारी नानक चंद कश्यप आदि उपस्थित थे ।