Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल आज युवा जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनु के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह से मिला। जिसमें विशेष रूप से जनपद में डेंगू जैसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप के रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।ं जिसमें फागिंग स्प्रे एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया जाए, रोज नालियों की नियमित सफाई की जाए। जिससे पानी की नियमित निकासी हो सके। उप जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया और कहा सभी लोग अपने घर पर और आसपास नियमित साफ सफाई रखें जिससे डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। ज्ञापन देने वाले व्यापारी में अरुण कुमार गुप्ता (जिला महामंत्री युवा), मनीष अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष युवा), मनोज जैन (जिला उपाध्यक्ष युवा), निखिल बंसल (जिला सचिव युवा), प्रिंस जैन (नगर अध्यक्ष युवा), नगर प्रभारी अजय मित्तल, नगर अध्यक्ष ठाकुर सुदीप सिंह, नगर महामंत्री अनुज अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष इसरार बब्बू आदि व्यापारी मौजूद रहे।