Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपाइयों ने गिनाईं सरकार की योजनाएं

भाजपाइयों ने गिनाईं सरकार की योजनाएं

गांव-गांव जाकर किया प्रचार प्रसार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी को लेकर भाजपाइयों ने उत्तर मंडल में प्रचार प्रसार किया। वहीं गांवों में जाकर सरकार की योजनाएं गिनाईं। मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह बघेल, सेक्टर अध्यक्ष बृजवीर सिंह चैहान और सेक्टर विस्तारक प्रवासी जगन सेठ के नेतृत्व में भाजपाइयों ने गांव सेक्टर पचोखरा क्षेत्र के गांव गढी घिरौली, नगला दल, पचोखरा, श्रीनगर, इमलिया, गालिब, गढी जोरी, बुर्ज साठी आदि गांवों में देर रात तक प्रचार प्रसार किया। वहीं रात्रि में गांवों में ही प्रवास कर सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। जगन सेठ ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर जगन सेठ, घनश्याम सिंह चैहान, विवेक पाराशर, शिवमनोहर शर्मा, बृजबाबू बघेल, शशी परमार, बालकिशन गुप्ता, भल्लू चैहान, हरप्रसाद बघेल, अरविंद, अंशुल चैहान आदि मौजूद रहे।