Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध हालत में युवक की गोली लगने से मौत

संदिग्ध हालत में युवक की गोली लगने से मौत

2017.05.21 04 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा में संदिग्ध हालत में युवक को गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने पडोस के ही चार लोगो पर हत्या करने की थाने में तहरीर दी है। पुलिस की माने तो ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक ने स्वयं को गोली मार कर हत्या की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा निवासी भरतसिंह के 18 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार की आज सुबह संदिग्ध हालत में गले में गोली लगने मौत हो गयी। मृतक के शव को जीवित होने की आश लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को परिजन निजी ट्रामा सेन्टर लेकर गये। जहां भी उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। घटना की जानकारी अस्पताल के लोगो द्वारा इलाका पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुची पुलिस ने थाना नारखी को फोन कर पंचनामा के लिए बुलाया। जिला अस्पताल आये थानाध्यक्ष नारखी देवेन्द्र पाण्डे ने बताया कि घटना के कई घण्टों बाद पुलिस को सूचना दी गयी। गांव में जाकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर सही जबाब लोगो द्वारा नही मिला। कुछ लोग आत्म हत्या की चर्चा कर रहे थे। वही परिजन पडोस के ही श्रीनिवास व उसके साथियों पर चुनावी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात कही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद घटना की जांच पडताल शुरू कर दी गयी है।