Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे ट्रैक पर मिली अधेड़ की लाश

रेलवे ट्रैक पर मिली अधेड़ की लाश

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रेलवे ट्रैक पर हर दिन लाशें मिलना एक दुर्घटना है या फिर और कुछ। एक लाश की शिनाख्त हो नहीं पाती और दूसरा हादसा हो जाता है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बीती शाम ढलते ही एक अधेड़ की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज और मलकाना गांव के बीच रेलवे ट्रैक का है। जहां पर बीते शाम को अधेड़ की लाश की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ टीम ने ट्रैक से लाश को उठा कर बाहर रख दिया था। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की फोटो को पहचान कराने के लिए फोटो को वायरल किया गया है। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं यह संदेश भी दिया गया है कि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो इस सम्बन्ध में जीआरपी कोतवाली व ऊंचाहार कोतवाली में संपर्क कर सकता है।