हरचंदपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा निर्देशन में सभी थानों के अंतर्गत मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी क्रम में हरचंदपुर थाना प्रभारी के द्वारा महिला अधिकार व सुरक्षा के प्रति सजगता की मशाल अब सुदूर ग्रामीणांचलों में भी फैल रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के थाना हरचंदपुर,ग्राम पंचायत टेरी मनिया टीकर गांव में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत समारोह में ग्रामीण महिलाओं को उनके हक और जागरूक होने की न सिर्फ जानकारी दी गई,अपितु अपने हक के लिए मुखर होने के लिए भी प्रेरित किया गया ।इस मौके पर महिला आरक्षी शिवानी उपाध्याय ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी अन्न्याय के विरुद्ध आगे आएं वो महिला हेल्प लाइन व कोतवाली के सीयूजी नंबर पर फोन करके किसी भी समय मदद के लिए गुहार लगा सकती है।उन्होंने कहा कि विशेषकर किशोरी और युवा महिलाएं यदि कहीं भी किसी गलत काम को देखें या उनके साथ कोई गलत हरकत हो तो तत्काल मुझे फोन करके अवगत कराएं।पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंचेगी।इस मौके पर महिला आरक्षी शिवानी उपाध्याय और अन्य कांस्टेबल ने भी महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया।इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल की अधिक से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।