Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में 60 प्रतिशत लोगों को अब तक लगा कोरोना का टीका

जनपद में 60 प्रतिशत लोगों को अब तक लगा कोरोना का टीका

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वैक्सीनेशन, डेंगू, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई, इस समीक्षा में यह पाया गया कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य अत्यन्त तेजी के साथ चल रहा है, जनपद में 18 प्लस जनसंख्या 12 लाख है, इसमें से करीब 60 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का वैक्सीनेशन हो चुका है, अभी आयी एक रिपोर्ट यह कहती है कि प्रथम डोज वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में 92 प्रतिशत तक प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होती है और वे कोरोना से सुरक्षित रहते है, ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी का लक्ष्य है कि जनपद के 12 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो, इसमें प्रथम डोज के साथ-साथ द्वितीय डोज भी अनिवार्यता के साथ लगायी जाये। उन्होंने कहा इस अभियान में हमारे अधिकारी व डॉक्टर तत्पर्यता के साथ लगे है, शीघ्र ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेंमडेमली लगातार कम से कम 20 घरों में फोन करके स्थितियों की जानकारी लिया जाये, जिससे स्थितियों का सही आकलन हो सके, गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ पा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 120 बीएलई इसके तहत लगे हुए है उनकी सम्पूर्ण जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्राप्त कर ले, साथ ही उन्हें इस महत्वपूर्ण अभियान की महत्ता के सम्बन्ध में अवगत करायें और उन्हें तत्पर्यता के साथ अपने कार्यो में निष्ठा के साथ लग जाने के लिए कहें, जिससे जनपद गोल्डन कार्ड में प्रदेश में अग्रणीय आ सके। पोषण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहै।