बिल्हौर, कानपुर। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व के समापन अवसर पर आज बारहवें दिन भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण की जल विहार की शोभा यात्रा निकाली। बताते चलें जनपद कानपुर नगर तहसील बिल्हौर की ग्राम पंचायत सरिगवां में लगभग सवा 100 वर्ष पुराना प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा के नाम से प्रसिद्ध है। जिसके साथ भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास निरंतर जुड़ा हुआ है। विगत कई दशकों से श्री जन्माष्टमी के पावन पर्व से प्रारंभ होकर 12 दिन तक विशेष प्रकार की पूजा आरती वंदना उपासना कथा भागवत इत्यादि आयोजन मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा संपन्न करवाए जाते हैं। महोत्सव के अंतिम दिवस में भगवान श्रीकृष्ण जलविहार के लिए निकलते हैं। भक्तों के द्वारा एक पालकी सजा कर उसमें ठाकुर जी को विराजमान कर ग्राम के सभी छोटे बड़े मंदिरों में घुमाते हुए गांव के बाहर बहने वाले बंबे में जल बिहार(काली नाग नाथन) का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया जाता है ।इस आयोजन में गांव में तथा आसपास रहने वाले सभी श्रद्धालु गण बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते हैं। जलविहार के इस पावन अवसर पर पुजारी पंडित सोमनाथ बाजपेई सपरिवार, पूर्व पुजारी श्री रामदेव बाजपेई सपरिवार, नितिन शुक्ला उर्फ सोनू, रविचंद शुक्ला, सरमन शुक्ला, विपिन शुक्ला,अनुज शुक्ला, मुन्नू, कृपाशंकर शुक्ला, निराला सुजीत यादव,ईशान बाजपेई,हर्ष बाजपेई,गोविंद राठौर,मयंक शुक्ला,कल्लू शुक्ला, फटफट बाजपेई एवं अवधेश शुक्ला आदि व सभी बाल गोपाल बालक वृद्ध सम्मिलित रहे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और उत्सव का आनंद लिया।