रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हिम्मत गढ़ी मजरे खजुरों के पास दुन्दगढ़ की नहर पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वृहस्पतिवार की सुबह 1 भैंस की मौत हो गई।भैंस हिम्मत गढ़ी गांव निवासी राजकुमार पुत्र श्रीपाल की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने भैंस को दुन्दगढ़ नहर मे चराने के लिए ले गए थे।राजकुमार अपनी भैंस के पीछे चल रहे थे।तभी राजकुमार ने देखा कि उनकी भैंस पानी पीने के लिए नहर में उतरी तभी हाईटेंशन तार भैंस के पैरों में फंस गया बिजली का झटका लगने से भैंस नहर में जा गिरी और उस बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई।भैंस के मौत के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों से काफी नाराज दिखे।ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब किसान के मवेशी की मौत हुई है जो काफी दुखद है।बताते चले की ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पहुंची डायल 112 व लेखपाल शिवेंद्र रावत ने मौके का निरीक्षण किया। वही सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी शिवगढ़ डॉक्टर जावेद आलम ने मौके पर पहुंचकर भैंस का पोस्टमार्टम किया।भैंस की कीमत लगभग ₹70000 बताई जा गई है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सोनम वर्मा ग्राम प्रधान खजुरों व जग मोहनगंज के प्रधान ने किसान को सांत्वना दिया।ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कर्मियों को हाईटेंशन तार के गिरे होने की सूचना देने के लिए सुबह घटना होने के बाद फोन किया गया पर बछरावां पावर हाउस के कर्मियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।