ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के भुसई का पुरवा निवासी प्रेमचन्द्र लोधी 25 वर्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी जी से पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी व कोटिया चित्रा निवासी सुशील कुमार के 10 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबने से मौत एवं सरायं हरदौ निवासी राम सजीवन के 12 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर पीड़ित जनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद अतुल सिंह ने पूरे तुला और मानधाता का पुरवा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। अतुल सिंह ने कहा कि मानधातापुर निवासी इतनी बरसात के बाद भी बड़ी संख्या में आप लोग मुझसे मिलने आए हैं मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं। अतुल सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक जनता को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।निश्चित ही 2022 में ऊंचाहार की जनता इनको सबक सिखाएगी। श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी लगातार देश और प्रदेश का विकास करने में लगे हैं। मोदी सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, राम दत्त पांडे, विमलेंद्र बाजपेई, नरेंद्र यादव, कप्तान सिंह, गोलू अग्रहरि, विकास सिंह, शिव प्रकाश प्रजापति, पप्पू मिश्रा, राकेश यादव, अनुराग सिंह, विपिन सिंह, पप्पू सिंह, वीरेंद्र यादव, देशराज सिंह, पप्पू मंसूरी, राम सिंह, रामशंकर लोधी, सुमन सिंह, राज किशोर तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।