हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला कर्र से अपहरण के मुकद्दमें का मात्र 3 दिन के भीतर खुलासा करते हुये संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त जयपुर से सकुशल बरामद करने के लिये बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों व अन्य लोगों द्वारा एसओजी कार्यालय पहुँच कर एसओजी प्रभारी व अन्य एसओजी टीम का अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान बबलू हंसमुख महर्षि बाल्मीकि सेना जिलाध्यक्ष, रत्नेश चटर्जी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा, संतोष बाल्मीकि, योगेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि व विक्रम बाल्मीकि आदि मौजूद थे। बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों व अन्य व्यक्तियों द्वारा एसओजी टीम को सम्मानित करते हुये अवगत कराया गया कि पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त से मात्र 3 दिन के अन्दर थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कर्र से लापता हुए युवक विष्णु पुत्र स्व. शंकरलाल को पुलिस टीम द्वारा जयपुर से सकुशल बरामद किया गया था। जिसके लिये एसओजी प्रभारी व अन्य एसओजीटी टीम का धन्यवाद करते हुये सम्मानित किया गया है।