Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एचएमएआई ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प,140 को लगा टीका 

एचएमएआई ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प,140 को लगा टीका 

हाथरस। होम्योपैथिक मेडिकल अफ इंडिया (एचएमएआई) द्वारा आयोजित निशुल्क कोविड- 19 वैक्सीनेशन कैंप रवि हस्पिटल मथुरा रोड पर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया।
सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कोरोना बचाव हेतु सामाजिक संगठन इस कार्य में तल्लीनता से लगे हैं और सरकार के इस कदम को आगे बढ़ाने में लगे हैं। कैम्प में लगभग 140 लोगों का टीकाकरण कराया गया। इस अवसर पर एचएमएआई के अध्यक्ष डा. रवि चौधरी ने आने वाले सभी लोगों से आव्हान किया की कोरोना महामारी से बचने के कुछ जरूरी उपाय हैं। जिसमें दो गज दूरी, मास्क, हाथों की सफाई के अलावा सबसे मुख्य समय रहते कोविड़ टीका लगवाना ही बचाव है।इस मौके पर ड. राकेश गुप्ता ने बताया कि हमारी यूनिट द्वारा इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। मौके पर ड. कुणाल वार्ष्णेय, ड. इंद्र वार्ष्णेय, ड. हर्ष, ड. संदीप गहलौत के अलावा अमित शर्मा, राहुल चौधरी, यामिनी सिंह व विभागीय स्वास्थ्य टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। अंत में सभी चिकित्सकों ने विधायक माहौर से सरकार द्वारा होम्योपैथिक बजट बढ़ाएं जाने हेतु अनुरोध किया एवं एपिडेमिक बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि में होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल के लिए प्रचार एवं प्रसार हेतु सरकार से सहयोग मांगा तथा सुझाव दिया। होम्योपैथिक दवाइयां सबसे कम बजट में सबसे ज्यादा एपिडेमिक बीमारियों को रोकने में मदद कर सकती हैं। कोरोना काल में आर्सेनिक अल्ब ने करके दिखाया है।