कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार कक्ष में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कल से गोल्डन कार्ड बनाने का जनपद में महाअभियान शुरू किया जा रहा है, इसमें फोकस उन परिवारों के ऊपर रखा जायेगा, जिन परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नही बना है, साथ ही गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन की जायेगी। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डा0 जतारया ने बताया कि वैक्सीनेशन का आज 24 सत्र लगाये गये है जिसमें जनपद के पास 5790 कोवीशील्ड वैक्सीन उपलबध है, जबकि 4480 कोवैक्सीन उपलब्ध है। डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को सूचित किया कि हमारे पास शीघ्र ही वैक्सीन का ज्यादा से ज्यादा डोज उपलब्ध होगी, जिलाधिकारी ने डा0 जतारया को निर्देशित करते हुए कहा कि 45 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना जरूरी है इस लिए वैक्सीन सेन्टरों पर इसकी अलग से व्यवस्था की जाये, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 5781 अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया| जिसमें 3813 का परीक्षण किया गया, इसमें से 828 बच्चें बीमार मिले, जिसमें 35 को एनआरसी में भर्ती कराया गया है, जबकि 729 बच्चों का सीएचसी, पीएचसी में उपचार चल रहा है। जनपद में बढ़ रहे डेंगू और बुखार के मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी ने डा0 एपी वर्मा को निर्देशित किया कि लगातार मेडिकल टीमें गांव का निरीक्षण करते रहे और बुखार पीड़ित नागरिकों की जानकारी प्राप्त करते रहे, जिससे बुखार और डेंगू के प्रकोप से नागरिकों को बचाया जा सके।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकरीगण उपस्थित रहे।