Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हॉट मिक्स प्लांट से बनाएगी सड़क,लोगों की यात्रा होगी सुगम

हॉट मिक्स प्लांट से बनाएगी सड़क,लोगों की यात्रा होगी सुगम

कानपुर देहात| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीट के माध्यम से जिला पंचायत कानपुर देहात द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट से पेवर द्वारा निर्मित कराये गये मार्गो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के तहत सांसद भानु प्रताप वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, विधायक विनोद कटियार के क्षेत्र के अनतर्गत विकास खण्ड मलासा में परियोजना मुंगीसापुर शाहजहांपुर डामर रोड से नेरा कृपालपुर सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य इसकी लम्बाई 988 किया जायेगा। इसी प्रकार सांसद रामशंकर कठेरिया व विधायक/राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के क्षेत्र में राजपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत औडेरी दोहरापुर मार्ग से छोटे सिल्हौंला तक सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य किया जायेगा जिसकी लम्बाई 760 है। इसी प्रकार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विधायक प्रतिभा शुक्ला के क्षेत्र के अन्तर्गत सरवनखेडा विकास खण्ड के रनियां में मालवर रोड से अश्वनी कैमिकल्स होते हुए विद्युत विभाग तक सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य किया जायेगा, इसकी लम्बाई 300 है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़कों के जाल बिछायें जाने एवं मरम्मतीकरण के साथ-साथ सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने को लेकर बड़ी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू करा दिया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के हर गांव की मुख्य सड़क से लोग सुगमता से यात्रा कर सकेंगे, इस मौके पर एनआईसी कलेक्ट्रेट में विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।